Norway Chess Tournament: विश्व चैंपियन डी. गुकेश अंतिम दौर में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना से हारने के कारण नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने स्टावेंजर में हुए टूर्नामेंट में रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता।
Read Also: पहली बार यात्रियों को लेकर रवाना हुई वंदे भारत, यात्रियों का शानदार स्वागत
गुकेश ने 2018 के नॉर्वे शतरंज चैंपियन कारूआना के खिलाफ समय खत्म होने के कारण एक बड़ी गलती की इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि मौका उनके हाथ से निकल गया है। गत विजेता कार्लसन ने शुक्रवार 6 जून को 10वें राउंड में भारत के अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ मुख्य बाजी ड्रॉ कराकर अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचाई और इस तरह से खिताब अपने नाम पक्का किया। कारूआना 15.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
Read Also: लंबाई में 2 प्रतिशत हिस्सा और प्रदूषण में 76% का योगदान, दिल्ली में यमुना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे
गुकेश 14.5 अंकों के साथ तीसरे जबकि एरिगैसी 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। एरिगैसी ने स्थानीय खिलाड़ी कार्लसन के खिलाफ आर्मागेडन टाई-ब्रेक जीता, लेकिन अंत में इसका कोई महत्व नहीं रहा। महिला वर्ग मे दो बार की विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन, यूक्रेन की अन्ना मुज़ीचुक ने अंतिम राउंड में भारत की आर वैशाली से आर्मागेडन टाई-ब्रेक में हारने के बावजूद 16.5 अंकों के साथ खिताब जीता। भारतीय खिलाड़ियों में कोनेरू हम्पी 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही जबकि वैशाली टूर्नामेंट में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी। उन्होंने 11 अंकों के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया।