Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन भी शुरू हो गए है। नामांकन पत्र 12 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।हरियाणा में मतदान पांच अक्तूबर और वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी।उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र आरओ/एआरओ कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।नामांकन ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में जमा करवाया जा सकता हैं।सुरक्षा राशि जमा करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन जमा करने के लिए समय का चयन करना होगा।
Read Also: भारत और सिंगापुर ने चार अहम समझौते पर किए हस्ताक्षर, डिजिटल तकनीक से लेकर सेमीकंडक्टर के सेक्टर में बढ़ेगा सहयोग
कोई उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से नामांकन आवेदन भरता है, तो उसे प्रिंट आउट लेकर इसे नोटरी से सत्यापित करवाना आवश्यक होगा।दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से आवेदन जमा करना होगा।विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है।उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के हलफनामे के सभी कॉलम भरने होंगे।नामांकन के समय उम्मीदवार को सुरक्षा राशि के रूप में 10 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से संबंधित है। उन्हें संबंधित चुनाव में आधी राशि यानी 5 हजार रुपये सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवानी होगी।
वहीं हरियाणा में नामांकन प्रक्रिया के साथ ही कांग्रेस ने टिकट तय करने को लेकर बैठक तेज कर दी है। कांग्रेस ने अब तक 66 उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की है।24 उम्मीदवारों के नाम पेंडिंग है वही आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत भी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत फिलहाल सीट शेयरिंग फार्मूले पर अटकी हुई है।आम आदमी पार्टी की डिमांड 10 सीटों की है तो कांग्रेस फिलहाल 5 सीटों से आगे नहीं बढ़ रही है।वहीं कांग्रेस सीपीएम- सीपीआई, समाजवादी पार्टी और एनसीपी को भी एक-एक सीट देने पर विचार कर रही है।
Read Also: CM धामी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
इधर कांग्रेस सब कमेटी ने आज 66 सीटों पर नाम तय होने के बाद बची सीटों के लिये मंथन किया है।सब-कमेटी की आज हो रही बैठक में बाकी बची 24 सीटों पर चर्चा हो रही है।वहीं इससे पहले बीजेपी ने 67 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है लेकिन बीजेपी की सीटों के ऐलान के साथ ही बगावत का दौर भी देखने को मिल रहा है।जाहिर है इन सब परिस्थितियों को भांपते हुए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है ताकि लिस्ट जारी होने के बाद बगावत की कम से कम गुंजाइश रहे।