Odisha: ओडिशा के ढेंकानाल जिले में पत्थर की एक खदान में चट्टानों का बड़ा हिस्सा गिरने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि ये घटना शनिवार शाम मोटांगा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित खदान में उस समय की है जब कुछ मजदूर पत्थरों की खुदाई और उन्हें निकालने का काम कर रहे थे। Odisha
Read also- ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या हुई 15
अधिकारियों के अनुसार, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने मजदूर चट्टानों के नीचे फंसे हैं और घटना का सटीक कारण क्या है। हालांकि, स्थानीय अग्निशमन दल, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) की टीम और श्वान दस्ते को बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा गया है।अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “बचाव अभियान जारी है।” ढेंकानाल के जिलाधिकारी आशीष ईश्वर पाटिल और पुलिस अधीक्षक अभिनव सोनकर बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। Odisha
Read also- Indore: इंदौर में दूषित पानी का कहर, भागीरथपुरा इलाके में बढ़े उल्टी और दस्त के मरीज
इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ढेंकानाल में पत्थर की खदान में विस्फोट के बाद चट्टान गिरने से श्रमिकों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में मैं मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। पटनायक ने मामले की उचित जांच किए जाने की मांग करते हुए कहा, ‘‘सरकार को बचाव अभियान में तेजी लाने पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।’’Odisha
