जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार भक्तों के लिए खुले, 100 दिनों के भीतर सुभद्रा योजना होगी लागू

Odisha: All four gates of Jagannath temple open for devotees, Subhadra scheme to be implemented within 100 days, puri-general,odisha news, Puri temple, Puri Jagannath Temple, cm mohan manjhi,Odisha news, #puri, #Odisha, #puritemple, #jagannathpuri, #MohanMajhi, #BJPGovernment-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Odisha: ओडिशा (Odisha) के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के चारों कपाट गुरुवार को मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। ओडिशा की बीजेपी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में श्री जगन्नाथ मंदिर के चारों कपाट गुरुवार सुबह फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

Read Also: जम्मू के रियासी आतंकी हमले में मारे गए दो लोगों के शव पहुंचा उनके गांव.. फिर

पिछली बीजेडी सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों कपाट बंद कर दिए थे। श्रद्धालु सिर्फ एक कपाट से मंदिर में जा सकते थे। श्रद्धालु फिर से चारों कपाट खोलने की मांग कर रहे थे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री के साथ पुरी के सांसद संबित पात्रा, बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और दूसरे नेता भी थे।

Read Also: इन गांव के लोग पानी को लेकर बने आत्मनिर्भर, दूसरे गांवों के लिए बने प्रेरणा

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा कि महाप्रभु के मंदिर के चार कपाट, जिनमें से कुछ बंद हुआ करते थे और श्रद्धालुओं के मन में जो असंतोष था – उसे पहली कैबिनेट मीटिंग के पहले प्रस्ताव में संबोधित किया गया है। ये निर्णय लिया गया कि आज की महाआरती के दौरान दरवाजे खोले जाएंगे और सभी चार दरवाजे समय के मुताबिक खोले गए हैं। सरकार के सदस्य, जिनमें दो उप मंत्री शामिल हैं, मंदिर में आए और दर्शन किए। महाप्रभु के आशीर्वाद से, सभी चार दरवाजे खोले गए, और परिक्रमा की गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *