Odisha: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर दिखा ड्रोन, जांच शुरू

Odisha: Drone seen over Jagannath temple in Puri, investigation started, Odisha, puri temple, puri jagannath temple, drone, no fly zone, India News in Hindi, Latest India News Updates, Odisha, Puri Temple, Jagannath Temple,

Odisha: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर रविवार यानी 5 जनवरी को तड़के एक ड्रोन देखे जाने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने ये जानकारी दी। ड्रोन तड़के करीब 4:10 बजे मंदिर के ऊपर देखा गया और करीब आधे घंटे तक वहीं मंडराता रहा, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गईं क्योंकि ये इलाका नो फ्लाई जोन है। Odisha

Read Also: दिल्ली- NCR में कोहरे का येलो अलर्ट जारी, बारिश को लेकर IMD ने जताया ये अनुमान

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने चिंता जताते हुए कहा, ‘‘मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना गैर-कानूनी है और स्वीकार्य नहीं है। सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुरी एसपी (पुलिस अधीक्षक) ने टीम गठित करके घटना की जांच शुरू कर दी है। मुझे उम्मीद है कि संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली जाएगी और ड्रोन जब्त कर लिया जाएगा।’’

Read Also: रमेश बिधूड़ी के बयान से बीजेपी ने किया किनारा, वीरेंद्र सचदेवा ने बिधूड़ी को दी ये नसीहत

हरिचंदन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार मंदिर परिसर के चारों ओर चार निगरानी टावरों पर चौबीसों घंटे पुलिस कर्मियों को तैनात करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘संदेह है कि किसी व्लॉगर ने मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाया होगा। हालांकि, इसके पीछे गलत इरादा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *