ओडिशा में गिरी आकाशीय बिजली, 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत

Odisha News: Lightning struck in Odisha, 9 people including 6 women died, Weather updates, imd, jammu kashmir, uttar pradesh, rajasthan, odisha, weather updates, imd, jammu kashmir, uttar pradesh, rajasthan, odisha- #IMDb, #LatestNews, #weather, #WeatherUpdate, #jammukashmir, #UttarPradesh, #UPNews, #rajasthan, #Odisha

Odisha News: ओडिशा में शुक्रवार 16 मई को आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में छह महिलाओं सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। Odisha News

Read Also: कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम

अधिकारियों ने बताया कि कोरापुट जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि जाजपुर और गंजाम जिलों में दो-दो और ढेंकानाल तथा गजपति जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के परीडीगुडा गांव में शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read Also: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी की लू की चेतावनी

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे, जिन्होंने भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण खेतों में काम करते समय एक झोपड़ी में शरण ली थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी पर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जाजपुर जिले के धर्मशाला क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *