Ola Electric मोबिलिटी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 20 फीसदी चढ़ा

Ola Electric Mobility stock :

Ola Electric Mobility stock :इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर शुक्रवार को बाजार में लिस्टिड होने के बाद अपने ईशु प्राइज 76 रुपये से 20 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ।बीएसई पर कंपनी का शेयर ईशु प्राइज से 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.99 रुपये पर लिस्टिड हुआ। बाद में शेयर ने शानदार वापसी की और ये 19.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर 91.18 रुपये पर बंद हुआ। ये इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।

Read also-मनीष सिसौदिया ने तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी और परिवार से की मुलाकात

एनएसई पर कंपनी का शेयर ईशु प्राइज 76 रुपये पर लिस्टिड हुआ। बाद में ये शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 91.20 रुपये पर पहुंच गया। ये भी इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन में 40,217.95 करोड़ रुपये था। कंपनी के 6,145 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत मंगलवार को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और इसमें 8,49,41,997 शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी। इसके लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Read also-Manish Sisodia Get Bail: 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, जश्न की तैयारी में जुटी AAP

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *