Onion Price Hike- देश में प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एनसीसीएफ और नेफेड ने अलग-अलग जगहों पर केंद्र खोले हैं और किसानों से 2,410 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्याज लिया जाएगा। केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए प्याज पर सब्सिडी देगी कि इसे 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जाए। उपभोक्ताओं को 25 रुपये में प्याज मिले इसके लिए केंद्र सरकार प्याज पर सब्सिडी देगी। Onion Price Hike-
पीयूष गोयल ने कहा, ये निर्णय भी उसी के साथ-साथ लिया गया जो आज एनसीसीएफ और नेफेड ने अलग-अलग इलाके में सेंटर खोल दिए हैं और दो लाख टन प्याज 2,410 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदेंगे। ये एक ऐतिहासिक रेट है, ऐसा पहले कभी नहीं किया गया। एनसीसीएफ जो प्याज खरीदेगा उसके लिए ये ऐतिहासिक रेट तय किया गया है। जो एनसीसीएफ, नेफेड की क्वालिटी का प्याज होता है उससे पूरे मार्केट में किसानों को अच्छा दाम मिले ये हमारा उद्देश्य है।
पीयूष गोयल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो ये दो लाख टन को बढ़ाया भी जा सकता है। जिससे किसानों को सही दाम मिले पर्याप्त शुल्क मिल सके। देश में प्याज की बढ़ती कीमत के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए प्याज पर सब्सिडी देगी कि इसे 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जाए। उपभोक्ताओं को 25 रुपये में प्याज मिले इसके लिए केंद्र सरकार प्याज पर सब्सिडी देगी।
Read also-वाराणसी: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए आरती उतारकर मां गंगा, भगवान भास्कर से मांगा आशीर्वाद
आने वाले दिनों में जिन इलाकों में लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वहां एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए लोगों को 25 रुपये में प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने 19 अगस्त को एक अधिसूचना के माध्यम से 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

