Online Offer Letter: दिल्ली पुलिस ने नौकरी के ऑफर लेटर के माध्यम से साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है। जिसमें पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है।
Read Also: हरियाणा में 2 घंटे की हड़ताल पर डॉक्टर्स, घंटों करना पड़ा मरीजों को इंतजार
पुलिस लोगों को ये मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि धीरे-धीरे साइबर ठग भी बेहद चालाक हो गए हैं। ठगी के अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। अब साइबर ठग पार्ट टाइम काम करने वालों को निशाना बना रहे हैं और इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। लोग इस पोस्ट को पढ़कर पार्ट टाइम जॉब करने के लिए उसके चंगुल में फंस जाते हैं। इससे लोगों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर जॉब के लालच में आकर किसी भी अनजान पार्ट-टाइम नौकरी के लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि कोई मैलवेयर इन अकाउंटों और व्यक्तिगत जानकारी को जान सकता है।
Read Also: अहमदाबाद-वडोदरा हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर… 6 की मौत, 8 घायल
साइबर ठग सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। वह आपके सोशल मीडिया आउंट पर पहुंचने और आपसे संपर्क करने के लिए इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, लिंकडिन या किसी अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। जैसे ही आप किसी जॉब पोस्ट को लाइक या पार्ट टाइम जॉब के लिए डालते हैं। साइबर ठग आपसे चुपड़ी बातचीत करते हैं और फिर आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं। जैसे ही आप इन ऐप को डाउनलोड करते हैं, वे आपकी निजी और बैंकिंग जानकारी को अपने हाथ में ले लेते हैं, इसका नतिजा ये होता है की आपकी पहले से कमाई हुई जमा पूंजी भी खर्च हो जाती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
