Operation Sindoor: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संसदीय दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकवादी हमले पर उनकी सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के लिए मंगलवार यानी की आज 5 अगस्त को सम्मानित किया।
Read Also: नागौर में 1,400 किलोग्राम अफीम की भूसी जब्त, 2.16 करोड़ की कीमत
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान इस तरह की यह दूसरी बैठक है। ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया। Operation Sindoor
सरकार का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले से पड़ोसी देश घुटने टेकने पर मजबूर हो गया। Op eration Sindoor