सोनीपत: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई 2021 को सागर की हत्या हुई थी। इस मामले में प्रसिद्ध रेसलर सुशील कुमार समेत 20 पहलवान पर हत्या का आरोप लगा था। इस मामले पर साल बीत जाने के बाद भी अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड को लेकर परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले पर उन्हें और अन्य गवाहों को धमकी दी जा रही है और सुशील को बाहर निकलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। परिजनों का कहना कई हियरिंग होने के बावजूद भी कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है। वहीं, विदेश में रह रहे मृतक सागर धनखड़ के भाई को भी कॉल कर के धमकी दी जा रही है।
परिजनों का कहना है कि सुशील पहलवान को माफ करने और बाहर निकलवाने का उनपर दबाव बना रहे हैं। सागर के परिजनों का कहना है कि उन्हें खतरा है पर कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। यहां तक कि जिला प्रशासन द्वारा भी कोई सुरक्षा नहीं दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

