Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से सूनी पड़ी थी, लेकिन अब पहलगाम में पर्यटक धीमे धीमे ही सही पर वापस आ रहे हैं। हालांकि एक सप्ताह पहले की तुलना में अभी भी पर्यटकों की संख्या बहुत कम है।पर्यटकों का वापस आना स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है। शनिवार को लिद्दर नदी के किनारे कई पर्यटक मौज-मस्ती करते दिखे.…Pahalgam Terror Attack
Read also-छात्रा के कथित अपहरण के बाद तनाव, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पर्यटकों ने सुरक्षा बलों और स्थानीय निवासियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। महाराष्ट्र से आए एक पर्यटक ने कहा, “यह जगह बहुत सुरक्षित है, कृपया यहां आएं और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी उन्हें सुरक्षा का एहसास करा रही है।
Read also- दक्षिण मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग
सूरत से आए पर्यटक राहुल बाकू ने कहा कि जगह बहुत बढ़िया लगी। और यहां पर आना ही चाहिए। और ये प्लेस, अभी तक हमारा चौथा दिन है ये ऐसा लोकेशन मैंने नहीं देखा अभी तक तो पहलगाम में 100 पर्सेंट आना चाहिए। वास्तव में जो माहौल बना है और जो टीवी में हम लोग जो देख रहे हैं वास्तव में यहां पर वैसा नहीं है। डर का माहौल तो नहीं है। यहां पर बहुत ज्यादा सुरक्षित हैं। यहां के लोकल लोग इतना आदर करते हैं, इतने मददगार हैं और जितना यहां पर आदर मिल रहा है इतना मतलब कहीं और तो मुझे नहीं लगता इतना हम डिजर्व कर सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
