हरियाणा चुनाव की घोषणा होते ही JJP को लगा बड़ा झटका, देवेंद्र बबली समेत 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा

"panchkoola--election,jannayak janta party, jjp, mla, Devendra singh Babli, Ishwar Singh, ramkaran kala, haryana assembly election 2024, haryana assembly election, haryana election 2024, haryana election, haryana news, haryana ,Haryana news"

Haryana Assembly Election : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी को लगा बड़ा झटका  है। जननायक जनता पार्टी के चार विधायकों ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार  देवेंद्र बबली, अनूप धानक, राम करण काला और ईश्वर सिंह ने निजी वजहों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी है।

देवेंद्र बबली ने कहा ने कि हमने पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त होने के लिए पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को इस्तीफा पत्र लिखा है। हमने पार्टी में पांच साल तक साथ काम किया। अब स्थितियां बदल गई हैं। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।देवेंद्र बबली मनोहर लाल सरकार में मंत्री भी थे।चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि हरियाणा की सभी 90 सीट पर विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक ही दिन होंगे। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

Read also- Excess of Salt: अगर आपके शरीर में बढ़ रही नमक की अधिकता, तो दिखने लग जाएंगे ये लक्षण

Read also- Kolkata Rape Murder: MP में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 सीट जीती थी। चुनाव में बीजेपी को अकेले दम बहुमत हासिल नहीं था. इसलिए उसने जेजेपी से हाथ मिला लिया था।
मनोहर लाल की अगुवाई वाली बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री धनक, हिसार के उकलाना सीट से चुने गए थे। बबली फतेहाबाद की टोहाना सीट से विधायक बने थे।मार्च में मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गठबंधन खत्म हो गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *