राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर CM नायब सैनी ने पंचकूला में राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन में शिरकत कर विकासकार्यों की सौगात दी और कार्यक्रम को संबोधित कर प्रदेश में ग्राम उत्थान को लेकर कई बातें कहीं। इससे पहले कार्यक्रम में CM सैनी का लोगों ने गदा भेंट कर स्वागत भी किया।
Read Also: पहलगाम आतंकी हमले में घायलों की मदद करने वाले सज्जाद अहमद बोले – ये मानवता की हत्या थी, यहां हर घर शोक में है
आपको बता दें, पंचकूला में राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन में शिरकत कर हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को विभिन्न कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा पंचायतों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचकूला में हुए राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन को लेकर CM सैनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर कर कहा कि, “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं! आज पंचकूला में आयोजित ‘राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह’ में पधारे सरपंचों के बीच पहुंचकर खुशी और गर्व की अनुभूति हुई। गांव के विकास में पंचों का महत्वपूर्ण स्थान है तथा हमारी संस्कृति में पंच को परमेश्वर का दर्जा दिया जाता है।
Read Also: PM मोदी ने दिलाया देशवासियों को भरोसा, आतंक के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी और उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी
इस अवसर पर विभिन्न कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ गांव के सर्वांगीण विकास एवं गांव की आत्मा को जीवंत करने व गांव को नशामुक्त करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा पंचायतों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।