PANNA TIGRESS T2 DEATH : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले में स्थित टाइगर रिजर्व को आबाद करने वाली करिश्माई बाघिन टी-2 नहीं रही. इस बाघिन को “मदर ऑफ पन्ना टाइगर रिजर्व” कहा जाता था. इसका शव 28 मई को उत्तर वन मंडल के अमरझाला बीट में मिला था. तब इसकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन अब प्रबंधन ने रिकार्ड के माध्यम से इसकी पहचान टी-2 के रूप में की है. वही टी-2 बाघिन, जिसने पन्ना रिजर्व को बाघों से गुलजार कर दिया...PANNA TIGRESS T2 DEATH
Read also- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल पहुंचेंगे मसूरी, प्रशासनिक सेवा का प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को करेंगे संबोधित
मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के उमरझाला बीट में हाल ही में संदिग्ध हालात में मृत पाई गई बाघिन की पहचान बाघिन टी-टू के रूप में की गई है। अधिकारियों के मुताबिक मृत बाघिन की पहचान की पुष्टि तस्वीरों के मिलान के बाद ही हुई। इससे पता चला कि ये वही बाघिन टी-टू है जो पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की बहार लाई और जिसने अपने योगदान से सबसे कामयाब कहानी लिखी।
Read also- वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना के खिलाफ गोस्वामी समुदाय का विरोध जारी
कान्हा टाइगर रिजर्व से 2009 में पन्ना लाई गई बाघिन टी-टू ने पेंच के नर बाघ के साथ सफलतापूर्वक प्रजनन किया और सात बार में 21 शावकों को जन्म दिया।माना जा रहा है कि बाघिन की उम्र लगभग 19 साल थी। हालांकि उसकी मौत की सही वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।