Papalpreet arrested: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत अमृतपाल का करीबी उसके फरार होने के समय से ही अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था।
इसके बाद पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी है। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। अमृतपाल अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी फोटेज भी सामने आ रहे हैं, लेकिन जब पुलिस ने पप्लप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पप्पल सिंह को अमृतपाल का मेन हैंडलर बताया जाता है। अमृतपाल इसे अपना मेंटर मानता है। पप्लप्रीत अमृतपाल का सलाहकार भी है। खुफिया एजेंसियों की माने तो पप्पलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का महौल खड़ा करने के लिए आईएसआई के सीधे संपर्क में हैं। वह राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में जुटा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसियों को यह पता चला कि पप्पलप्रीत ने 2018-19 में अपने आयकर रिटर्न में जो बैंक खाते का जानकारी दी थी, जांच के दौरान वे फर्जी पाए गए। जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा कोई बैंक खाता मौजूद नहीं है।
Read also: गठबंधन को लेकर पार्टी के द्वार खुले हैं : ओपी चौटाला
दिसंबर 2022 में, आयकर विभाग ने पप्पलप्रीत को नोटिस भी जारी किया था, इसमें उसकी आय चल और अचल संपत्तियों और बैंक खातों के बारे में जानकारी मांगी गई थी। नोटिस में प्पपलप्रीत ने बताया था कि वह YouTube से हर महीने लगभग 20,000 रुपए और अपने डेयरी व्यवसाय से 15,000 रुपए कमाता है। लेकिन आयकर विभाग इस जवाब से असंतुष्ट था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

