प्रदीप कुमार – स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि चीन,जापान,दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से स्थिति खराब होने से पहले से ही कदम उठाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तकनीकी सहायता के अलावा केंद्र सरकार ने NDRF, आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना से लड़ाई की तैयारी की है।कोरोना से निपटने के लिए देश में अब तक 220 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं।राज्यों को कोविड से सहायता के लिए मदद की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सलाह दी गई है। Parliament winter session
सदन में दिए अपने बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से भारत आने वाले लोगों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच करना शुरू कर दिया गया है। केंद्र सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रही हैं।
कोरोना से बचाव को लेकर अपने बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सदन में कहा कि त्योहारी और नए साल के मौसम के मद्देनजर,राज्य सरकारों को सलाह दी जाती है कि वे बूस्टर खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें।
Read Also – बेशरम रंग गाने पर मुनमुन ने लूटी महफ़िल, इंटनेट पर हो रहीं है जमकर ट्रेंड
लोकसभा में अपने बयान के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और इसके मद्देनज़र कदम उठा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा कहा कि कोरोना के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में कोविड के मामले बढ़े हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोरोना मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं।
लोकसभा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में भी कोरोना की स्थिति पर बयान दिया। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि हमने कोविड पर कोई राजनीति नहीं की है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं और चलाए जा रहे हैं। हमने देश में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

