PM Modi: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के Meditation पर लगाया ये गंभीर आरोप ! गरमाई सियासत

Pawan Khera on PM Modi’s  Meditation: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान को ‘सेवन स्टार करार दिया। उन्होंने कहा कि मेडिटेशन के पलों को कैद करने के लिए अलग अलग कैमरे लगाए गए थे। देश में सातवें और आखिरी दौर के लोकसभा चुनाव की वोटिंग 1 जून को होगी। चुनाव खत्म होने से पहले ही पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान शुरु हो चुका है। प्रधानमंत्री यहां 1 जून तक ध्यान में रहेंगे।

Read also-CM केजरीवाल ने की बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील, कहा- एकजुट होकर दिल्लीवासियों को राहत दिलाएं

काग्रेंस नेता पवन खेड़ा ने कहा हमारे जो प्रधानमंत्री हैं जिनको जयराम जी निवर्तमान कहते हैं थोड़े दिनों में भूतपूर्वक कहेंगे। प्रधानमंत्री जी ने और उनकी पार्टी ने ‘म’ से अपना प्रचार रखा।मंदिर, मंगलसूत्र, मछली, मटन मुसलमान, महात्मा, मेडिटेशन, मुजरा बीच में आया माफ कर दीजिएगा, मुजरा भी बीच में आ गया था। अब आप लोगों के चैनल पर मेडिटेशन बताया। अब वो ध्यान लगाने चले गए जाना भी चाहिए था वो पूरे 10 साल ध्यान भटकाया जिस आदमी ने अब वो ध्यान लगाने चले गए और ऐसा लाइव ध्यान कभी लाइव मेडिटेशन सुनी है आपने नौ-नौ कैमरा लगे हुए हैं, अलग-अलग पोज दिखाए जा रहे हैं। मछली पकड़ने पर पाबंदी लगा दी तीन दिन, तीन हजार पुलिस वाले रक्षा में खड़े हो गए उनके, पर्यटक नहीं आएंगे, जितने भी समुद्र की तरफ खिड़कियां या दरवाजे होटलों के खुलते हैं वो कमरे खाली सेवन स्टार ध्यान इसको कहा जाता है।

Read Also: दिमाग पर पड़ रहा है गर्मी का बुरा असर! ब्रेन में सूजन बढ़ा रहा मौत का खतरा..

इससे पहले गुरुवार 30 मई को कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले उस मंदिर में पूजा-अर्चना की जो देवी कन्याकुमारी को समर्पित है। इस मंदिर को भगवती अम्मन मंदिर भी कहा जाता है। भगवा कपड़े पहने और हाथ में रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने अंदर ध्यान कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *