प्रदीप कुमार – पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दुनिया के सामने भारत का दृष्टिकोण सामने रखा हैं। विश्व बैंक के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया को अगर जलवायु परिवर्तन से पार पाना है तो हर एक इंसान को इससे लड़ना होगा।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपने वीडियो संदेश में LiFE मिशन, सतत विकास और अन्य मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का मुकाबला सिर्फ कॉन्फ्रेंस रूम की टेबल से नहीं किया जा सकता। इसे हर घर में खाने की टेबल पर लड़ना होगा। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, जब कोई विचार चर्चा टेबल से खाने की टेबल पर आती है तो ये एक जनआंदोलन बन जाता है।
विश्व बैंक के कार्यक्रम मिशन लाइफ में पीएम मोदी ने कहा कि हर परिवार और हर व्यक्ति को जागरूक करना होगा कि कैसे वो इस धरती को बचा सकता है। पीएम ने कहा कि अब सोच बदलने का वक्त आ गया है।
Read Also – गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला,13भाषाओं मे होगी CRPF भर्ती परीक्षा
पीएम मोदी ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने के सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक व्यवहार परिवर्तन है जो हर घर से शुरू होना चाहिए।
अक्टूबर 2022 में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और पीएम मोदी ने मिशन LiFE लॉन्च किया था। मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो। इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है। छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की अपील की गई है।
मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी ने इसकी संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला है जिसमें स्थानीय निकायों को पर्यावरण के अनुकूल बनाना, पानी और ऊर्जा की बचत करना, अपशिष्ट और ई-कचरे को कम करना, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना और प्राकृतिक खेती और बाजरा को बढ़ावा देना शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

