लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने दिया राष्ट्र को ये संदेश

PM Modi on Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti:

PM Modi on Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्प अपर्ति कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।सरदार की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला सरकार ने 2014 में किया था।पीएम मोदी सुबह राज्य के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और उन्होंने भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी।

Read Also: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को दीं शुभकामनाएं

गुजरात के नडियाद में हुआ पटेल का जन्म- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कई ताकतें भारत के एकीकरण को लेकर दुविधा में थीं लेकिन सरदार पटेल ने ऐसा किया।इस मौके पर पीएम मोदी, “जब भारत को आजादी मिली, तो कुछ ऐसे लोग थे जिन्होंने भविष्यवाणी की थी कि भारत अलग हो जाएगा। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी सारी रियासतें एकजुट होंगी और भारत का निर्माण हो पाएगा, लेकिन सरदार साहब ने ऐसा किया।”1875 में गुजरात के नडियाद में जन्मे पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे।

Read Also-भारत के बाहर कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है- पीएम नरेंद्र मोदी

भारत के बिखरने का आंकलन किया – प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जब भारत को आजादी मिली थी तो दुनिया में कुछ लोग थे जो भारत के बिखरने का आंकलन कर रहे थे और अभी हमने सरदार साहब की वाणी में उसका विस्तार से बयान सुना। उन लोगों को जरा भी उम्मीद नहीं थी कि सैकड़ों रियासतों को एकजुट करके फिर से एक भारत का निर्माण हो पाएगा। लेकिन सरदार साहब ने ये करके दिखाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *