PM Modi In Rajasthan: PM नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना की रखेंगे आधारशिला

PM Modi In Rajasthan

PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से NTPC परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में शुरूआत कर रही है। माही-बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना(एमबीआरएपीपी) के तहत 700 मेगावाट क्षमता के चार स्वदेशी दाबित भारी जल रिएक्टर (PHWR) बनाए जा रहे हैं। PM Modi In Rajasthan

इस परियोजना का विकास अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (अश्विनी) द्वारा किया जा रहा है, जो एनपीसीआईएल और एनटीपीसी का संयुक्त उद्यम है।परियोजना स्थल बांसवाड़ा जिले में नापला के पास माही नदी के किनारे पर है। वर्तमान में एनपीसीआईएल और भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) को परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण और संचालन की इजाजत है।

Read Also: Uttarakhand News: आपदा के बाद पर्यटक स्थल नैनीताल में पसरा सन्नाटा, होटल कारोबारियों को भारी नुकसान

परमाणु ऊर्जा अधिनियम-1962 में 2015 में किए गए संशोधन ने एनपीसीआईएल और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बीच परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण हेतु संयुक्त उद्यमों का मार्ग प्रशस्त किया। एनटीपीसी के अलावा एनपीसीआईएल ने वाणिज्यिक आधार पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र विकसित करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ भी संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। PM Modi In Rajasthan

एमबीआरएपीपी इकाइयाँ उन दस 700 मेगावाट क्षमता वाले पीएचडब्ल्यूआर में शामिल हैं, जिन्हें सरकार फ्लीट मोड दृष्टिकोण के तहत बनाने की योजना बना रही है, जिसके लिए 2017 में मंज़ूरी दी गई थी। PM Modi In Rajasthan

Read Also: Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE ने डेटशीट का किया ऐलान

माही बांसवाड़ा के अलावा फ्लीट मोड परमाणु संयंत्र कैगा एनपीपी (दो इकाइयां), गोरखपुर-हरियाणा (दो इकाइयां) और चुटका-मध्य प्रदेश (दो इकाइयां) में भी स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। PM Modi In Rajasthan

वर्तमान में एनपीसीआईएल देश में 8,780 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाले 24 वाणिज्यिक परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों का संचालन करती है और 2031-32 तक इसे बढ़ाकर 22,480 मेगावाट करने की योजना है। PM Modi In Rajasthan

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *