वाराणसी(अभयेन्द्र प्रताप सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी वासियों को बड़ी सौगात देने के लिए गुरुवार को आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शहर के सभी स्कूल प्रबंधकों से अपील की है कि वो अपने स्कूलों को 11 बजे बंद कर दें ताकि कोई भी बच्चा प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर किये गए डाइवर्जन में न फंसे और परेशान ना हो, वहीं प्रधानमंत्री के पूरे कार्यक्रम का विवरण भी जिलाधिकारी ने दिया है।
Read also: पंजाब के सीएम गुरूवार को करेंगे दूसरी शादी
पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आरती की गई। जो नमामि गंगे की ओर से आयोजन हुआ। पीएम मोदी द्वारा किए गए आवाह्न जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता, नदियों के संरक्षण से जुड़ने, आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने और सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए लोगों से अपील की गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 1800 करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, उन्होंने कहा कि काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे। काशी हमेशा से परंपरा संस्कृति और अध्यात्म से सराबोर रही है ।
प्रधानमंत्री मोदी सिगरा के संपूर्णानंद स्टेडियम में करीब 20000 लोगों को संबोधित करेंगे जिसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है। वीवीआईपी आगमन से 15 मिनट पहले ट्रैफिक रोका जाएगा। पुलिस लाइन, एलटी कॉलेज अर्दली बाजार से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के पास पीएम के आगमन के दौरान डायवर्जन रहेगा। हालांकि, एंबुलेंस और शव वाहन मुक्त होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
