Pm Modi On Trump : PM मोदी ने ट्रंप के ट्वीट का दिया जवाब, भारत-अमेरिका संबंधों को बताया मजबूत

Pm Modi On Trump, pm modi on trump, india us relation, pm modi on donald trump good friend post, india america tariff war, india usa conflict, narendra modi,

Pm Modi On Trump : भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर एक बार फिर सकारात्मक संदेश सामने आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत बताते हुए ट्रंप के साथ बातचीत को लेकर उत्साह जताया है।PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता के सकारात्मक जिक्र पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने भरोसा जताया है कि दोनों देश व्यापार वार्ता को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

Read also- China Viral News: वजन घटाओ, पैसा कमाओ! चीन की कंपनी दे रही 1.23 करोड़ रुपये तक का बोनस

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.Pm Modi On Trump 

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया तब सामने आई जब इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी.Pm Modi On Trump 

पीएम मोदी ने ट्रंप के इसी बयान को टैग करते हुए भारत अमेरिकी संबंध और बातचीत को लेकर उत्सुकता जाहिर की है। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी रिपोस्ट किया है।इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना “अच्छा दोस्त” और “महान प्रधानमंत्री” बताया था.Pm Modi On Trump 

Read also- GDP Growth: फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर किया 6.9 प्रतिशत

ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को “विशेष” करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद रिश्ते मजबूत बने रहेंगे। तब पीएम मोदी ने इस बयान का जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और उनके सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करते हैं.Pm Modi On Trump 

बहरहाल दोनों नेताओं के बीच सोशल प्लेटफॉर्म पर बना गर्मजोशी का यह माहौल भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों नेता जल्द ही फोन पर बातचीत कर सकते हैं, जिससे रिश्तों को और मजबूती मिलेगी।भारत ने हमेशा अपनी विदेश नीति में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है,और पीएम मोदी का ताजा बयान भी इस दिशा में एक और सकारात्मक कदम माना जा रहा है.Pm Modi On Trump 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *