India Aims To Send Humans On Moon 2040:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मिशन गगनयान की तैयरियों को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वैज्ञानिकों से 2040 से पहले भारतीय को चंद्रमा पर भेजने और 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखने को कहा है।पीएम मोदी ने गगनयान मिशन की तैयारियों और 21 अक्टूबर को होने वाली क्रू एस्केप सिस्टम परीक्षण वाहन की पहली प्रदर्शन उड़ान की समीक्षा के लिए एक बैठक के दौरान ये निर्देश दिए।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में मिशन की तैयारी का मूल्यांकन किया गया और 2025 में इसके लॉन्च की पुष्टि की गई है।
Read aslo- बारिश ने बदला दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज, तेज हवा ने कराया सर्दी का एहसास
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के अंतरिक्ष रिसर्च कोशिशों के भविष्य की रूपरेखा तैयार की और वैज्ञानिकों से वीनस ऑर्बिटर मिशन और मार्स लैंडर समेत अंतरग्रहीय मिशनों की दिशा में काम करने को कहा।इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अंतरिक्ष विभाग चंद्रमा की खोज के लिए एक रोडमैप विकसित करेगा।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
