पीएम मोदी के ‘मुजरा’ वाले बयान से मचा बवाल ! संजय सिंह ने कही ये बात

Modi's 'Mujra' Remark:

Modi’s ‘Mujra’ Remark: आप सासंद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा एक ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी भाषा के ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है। कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलता है, कभी जर्सी गाय बोलता है, कभी कांग्रेस की बिधवा बोलता है। कभी शरद पवार को भटकती आत्मा बोलता है। कभी उद्धव ठाकरे को नकली संतान बोलता है कभी अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी, खालिस्तानी और बदनसीब बोलता है। तो प्रधानमंत्री मैं समझता हूं कि वो अपना आपा खो चुके हैं इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं इसलिए अब कोई उन्हें गंभीरता से ले नहीं रहा है। ये उनकी हार की हताशा की शब्दावली है।”

“देखिए आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी ये बहुत खतरनाक पार्टी है। (“Look, RSS and Bharatiya Janata Party are very dangerous parties.)इनके मन में आज से नहीं 1949 से बसा हुआ है कि भारत का संविधान बदलना है। भारत का संविधान खत्म करना है।”

Read also-Sleep Cycle: क्या है स्लीप साइकिल? जानें कैसे 4 घंटे में ही पूरी हो जाती है 8 घंटे की नींद

Read also-Delhi Weather: भीषण गर्मी के बीच मतदान जारी, वोटरों को IMD ने दी चेतावनी

पीएम मोदी ने कही ये बात
आपको बता दें कि बिहार में रैली को संबोधित करते  हुए पीएम ने कहा “बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है. मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की I.N.D.I.A ब्लॉक की योजनाओं को विफल कर दूंगा. वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *