(प्रदीप कुमार)- PM Narendra Modi Japan Visit – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से तीन देशों–जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाएंगे।पीएम मोदी G-7 समिट में शिरकत करने के लिए 19 से 21 मई तक जापान के दौरे पर होंगे।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 19 से 24 मई को जापान पपुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जायेगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 19 मई सुबह को जापान रवाना होंगे।शेड्यूल के मुताबिक, पीएम मोदी 19 से 21 मई तक जापान के दौरे पर होंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई की सुबह जापान यात्रा पर रवाना होंगे और जापानी शहर हिरोशिमा जायेंगे जहां वे दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।PM Narendra Modi Japan Visit
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को इस समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।इस साल जापान G-7 समिट की अध्यक्षता कर रहा है पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की औपचारिक मुलाकात भी होग G-7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति इसलिए भी अहम है, क्योंकि भारत उन गिने चुने देशों में शामिल है जो परमाणु अप्रसार संधि में शामिल नहीं है।
Read also – Karnataka CM: हो गया ऐलान, सिद्धारमैया होंगे मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार बनेंगे डिप्टी सीएम
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जानकारी दी है कि जापान की यात्रा के दौरान क्वाड समूह के नेताओं की बैठक आयोजित करने की योजना है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा देश में उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को स्थगित करने के कारण सिडनी में प्रस्तावित क्वाड देशों के नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है।
जापान के बाद पीएम मोदी दूसरे चरण में पापुआ न्यू गिनी की यात्रा शुरू करेंगे।पीएम मोदी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचेंगे।यहां पीएम मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC III समिट) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी के द्विपक्षीय कार्यक्रम रहेंगे,किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से यह पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा होगी।
तीसरे चरण में पीएम मोदी 22 से 24 मई के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होंगे।पीएम मोदी 23 मई को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और व्यापार जगत के हस्तियों साथ बातचीत करेंगे और भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगेPM Narendra Modi Japan Visit
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

