बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पुणे में रची गई हत्या की साजिश

Baba Siddique Murder:

Baba Siddique Murder: पुलिस ने सोमवार को बताया कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी और शूटरों को टारगेट की पहचान के लिए फोटो और फ्लेक्स बैनर दिया गया था।66 साल के राजनेता की सनसनीखेज हत्या की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने साजिश में पुणे के प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर की कथित भूमिका का खुलासा किया है।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “वांटेड आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे के मकसद का पता चलेगा।”

Read Also: BJP और CM मान ने की पंजाब की अर्थव्यवस्था को तबाह करने की साजिश- बाजवा

पुलिस ने लोनकर भाइयों की पहचान मुख्य आरोपितों के तौर पर की है। दोनों ने कथित तौर पर शूटरों को कॉन्ट्रैक्ट दिया, कोऑर्डिनेट किया और हमले के लिए बैठकें मीटिंग कीं।प्रवीण और शुभम ने शिवकुमार गौतम और धर्मराज कश्यप नामक शूटरों की भर्ती की।पुलिस के मुताबिक साजिश को अंजाम देने से पहले कई मीटिंग हुईं। इसमें साजिश सफल होने पर पर्याप्त पैसे का वादा किया गया था। शूटरों को 50,000 रुपये एडवांस दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि शूटरों ने सिद्दीकी की दिनचर्या और उसके घर की रेकी करने के लिए एक बाइक खरीदी थी।

Read Also: दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन ‘Beluga XL’ कोलकाता एयरपोर्ट पर दोबारा उतरा

प्रवीण लोनकर पर सिद्दीकी को निशाना बनाने के लिए दो शूटर तैयार करने का आरोप है और पुलिस ने उसे साजिश में शामिल होना बताया है।पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हरियाणा का रहने वाला गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश का धर्मराज राजेश कश्यप (19) शामिल है।पुलिस संदिग्ध “हैंडलर” मोहम्मद यासीन अख्तर और गौतम को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने कथित तौर पर सिद्दीकी के सीने में गोलियां दागी थीं।पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि गौतम ने ही उत्तर प्रदेश के कश्यप को तीन महीने पहले पुणे में अपने साथ काम करने के लिए बुलाया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *