Political News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार यानी की आज 6 सितंबर से शुरू हो रहे जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिन के दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे।
Read Also: भारी बारिश और बाढ़ ने किया लोगों का जीना हराम, 6 लाख लोग विस्थापित को मजबूर
अमित शाह का J-K दौरा क्यों है खास? बता दें, अमित शाह का जम्मू कश्मीर का दौरा बीजेपी के लिए ऐसे वक्त में हो रहा है, जब विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध और टिकट न मिलने के बाद कुछ नेताओं का पार्टी छोड़ना भी शामिल है। एक सीनियर बीजेपी नेता ने बताया कि, अमित शाह शुक्रवार से दो-दिन के दौरे पर जम्मू आ रहे हैं। वे दिल्ली 6 सितंबर की सुबह निकलेंगे।
Read Also: सावधान: समुद्र के अंदर जमा हो रहा है चांदी का भंडार, समुद्र जीवों के लिए बना खतरा
अमित शाह जारी करेंगे पार्टी का मेनिफेस्टो- BJP नेता ने कहा कि अपने दौरे के पहले दिन शाह शाम चार बजे जम्मू में पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे और बाद में शाम को वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शाह आधिकारिक तौर पर जम्मू से बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे और शनिवार 7 सितंबर को एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के अंदर दिख रही नाराजगी को देखते हुए जम्मू में अमित शाह का दौरा अहम माना जा रहा है। पार्टी ने नुकसान की भरपाई के लिए पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं को भेजकर हालात संभालने की कोशिश की थी।
