Political News: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार यानी की आज 3 मई को कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर एंटी नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए। चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार 2 मई को 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यता पर सवाल उठाया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए कोई सबूत नहीं मांगा गया था।
Read Also: Goa Stampede: उत्तरी गोवा में मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ में घायल हुए लोगों को देखने अस्पताल पहुंचे CM प्रमोद सावंत
शहजाद पूनावाला ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस कहती है कि वो सेना और सरकार के साथ खड़ी है लेकिन मीटिंग खत्म होने के बाद वो राष्ट्रीय नीति पर वोट बैंक नीति को हावी होने देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इशारे पर सेना पर चोट कर रहे हैं।