नई शिक्षा नीति पर कांग्रेस का कटाक्ष! CM मोहन ने भी किया पलटवार…

Madhya Pradesh: Congress takes a dig at the new education policy! CM Mohan also retaliated... Khargone news, khargone hindi news, khargone news in hindi, cm mohan yadav, sonia gandhi, national education policy, Khargone News in Hindi, Latest Khargone News in Hindi, Khargone Hindi Samachar, Maheshwar, Khargone, CM Mohan Yadav, Sonia Gandhi, Congress BJP, education policy, politics

Political News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार 31 मार्च को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर अखबार में छपे एक लेख को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की आलोचना की। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष गांधी ने ‘द हिंदू’ अखबार में छपे अपने लेख ‘आज भारतीय शिक्षा को नुकसान पहुंचाने वाले ‘3सी’ ’ में कहा कि हाई-प्रोफाइल एनईपी 2020 की शुरूआत ने एक ऐसी सरकार की वास्तविकता को छिपा दिया है जो भारत के बच्चों और युवाओं की शिक्षा के प्रति बेहद उदासीन है।

Read Also: SC आज करेगा 1991 के उपासना स्थल अधिनियम से संबंधित याचिका पर सुनवाई

इस पर निशाना साधते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनईपी को लागू किया। मैं सोनिया गांधी द्वारा लिखे गए लेख की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने नई शिक्षा नीति को नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा कि हमें अपने अतीत पर गर्व होना चाहिए। अगर कोई अतिशयोक्तिपूर्ण और सांप्रदायिक बात कहता है, तो वे सांप्रदायिक है। अगर हम शिवाजी महाराज की तुलना अकबर या औरंगजेब से करते हैं, तो हमारी जड़ें शिवाजी से जुड़ी होनी चाहिए। हमें अपने देश के नागरिकों के प्रति भावनाएं रखनी चाहिए।”

CM मोहन यादव ने कहा कि देश भगवान कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति के लिए रहीम और रसखान का सम्मान करता है लेकिन अंग्रेजों समेत कुछ शासकों का भारत के प्रति कोई लगाव नहीं था। उन्होंने ने कहा कि आत्मनिर्भरता, मानव मूल्य भी शिक्षा से आने चाहिए। शिक्षा से जुड़कर अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। हमें भविष्य की ओर भी लंबी छलांग लगानी चाहिए। उन सभी चीजों से दूर जाने की जरूरत है, जिन्होंने अतीत में देश को गुलाम बनाया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ये सब करने का प्रयास किया गया है।

Read Also: कार और लॉरी की जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत

लेख में सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले दशक में केंद्र सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड ने साफ जाहिर किया है कि वो शिक्षा में केवल तीन मुख्य एजेंडा मदों के सफल कार्यान्वयन से चिंतित हैं – केंद्र सरकार के पास सत्ता का केंद्रीकरण, शिक्षा में निवेश का व्यावसायीकरण और निजी क्षेत्र को आउटसोर्सिंग तथा पाठ्यपुस्तकों, पाठ्यक्रम और संस्थानों का सांप्रदायिकरण। सोनिया गांधी ने लेख में कहा, “केंद्रीकरण, व्यावसायीकरण और सांप्रदायिकरण के लिए इस एकतरफा प्रयास के प्रभाव सीधे हमारे विद्यार्थियों पर पड़े हैं। भारत की सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली का ये नरसंहार समाप्त होना चाहिए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *