Political News: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं और ढोल की थाप पर झूम रहे हैं। Political News
Read Also: Jharkhand Election: झारखंड में एक बार फिर हेमंत सरकार! BJP को भारी मतो से हार
बता दें, शनिवार यानी की आज 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये साफ हो गया है कि महायुति गठबंधन बंपर बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है।
Read Also: IPLकी मेगा नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं जेम्स एंडरसन, 10 साल पहले खेला था आखिरी टी20
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि महाराष्ट्र की जीत इस बात का उदाहरण है कि हिंदू ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक है तो सेफ हैं’ के नारे को समझ रहे हैं और हिंदू, हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं। आज की जीत बीजेपी और सनातन के विश्वासियों और हिंदू धर्म के रक्षक के लिए है। हमने सोचा था कि महायुति को 170 सीटें मिलेंगी लेकिन मुझे लगता है कि इस लहर के साथ बीजेपी मजबूती से देश की सेवा करेगी।