Political News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील समेत पांच देशों की एक हफ्ते की यात्रा के लिए रवाना होते समय बुधवार यानी की आज 2 जूलाई को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर में ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध है।
Read Also: मृत घोषित लड़की मिली जिंदा, जेल से छूटा आरोपी
पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले अपने बयान में कहा कि हम मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण, समतापूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं। पीएम मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और ‘ग्लोबल साउथ’ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं। Political News:
Read Also: तेलंगाना में बड़ा हादसा! दवा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 35 लोगों की मौत
वे इस यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे। यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी घाना जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वे बुधवार और गुरूवार को वहां होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की ये पहली द्विपक्षीय यात्रा है। साथ ही, ये तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी। ब्रिक्स उभरती हुई राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
