Maha Kumbh: मल्लिकार्जुन खरगे के संगम में डुबकी लगाने वाले बयान पर मचा सियासी बवाल, BJP प्रवक्ता ने कही ये बात

Sambit Patra on Kharge statement: 

Sambit Patra on Kharge statement:  बीजेपी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी की आलोचना की जिसमें उन्होंने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के लिए जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा था।महू में एक रैली में खरगे ने पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो सकती है? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता महाकुंभ में कैमरों के सामने डुबकी लगाने की होड़ में लगे हुए हैं।

Read also-एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ पर हमला करने के मामले में बंगाल से एक महिला गिरफ्तार

हमें कोई आपत्ति नहीं है- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि उनकी विचारधारा इतनी ‘सनातन विरोधी’ क्यों है? राहुल गांधी इटली जाकर डुबकी लगा सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन देवी गंगा के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना और प्रयागराज जैसे पवित्र स्थान और महाकुंभ के त्योहार का इस तरह मजाक उड़ाना ठीक नहीं है।खरगे की टिप्पणी उस दिन आई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी में डुबकी लगाई।

Read also-UP: लखनऊ एक्सप्रेसवे वे पर दिखा रफ्तार का कहर, पति-पत्नी सहित 2 बच्चों की मौत

संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी: राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को इस पर बात स्पष्ट करनी चाहिए कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी की सनातन विरोधी सोच कैसे हो सकती है। मल्लिकार्जुन खरगे ने पहली बार सनातन के खिलाफ नहीं कहा है याद करिए ये वही मल्लिकार्जु खरगे हैं जो कहा था हम सत्ता में आएंगे तो सनातन को समाप्त कर देंगे। सनातन को खत्म कर देंगे। राहुल जी आप इटली जाकर स्वीमिंग पूल में जाकर डुबकी लगाइए हमें कोई आपत्ति नहीं है। आप विदेशों में जाकर डुबकी लगाते भी हैं हमें कोई आपत्ति नहीं है। मगर गंगा मैया के खिलाफ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना, गंगा मैया और प्रयागराज जैसे स्थलों और महापर्व, कुंभ जैसे महापर्व के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ करना ये उचित नहीं है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *