दिल्ली(कुणाल शर्मा):राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह के वक़्त भी लगातार प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में दर्ज कि जा रही है, सुबह के वक़्त दिल्ली में AQI 386 तक दर्ज किया गया, बढ़ते प्रदूषण की चलते आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ रही है।
देश की राजधानी दिल्ली में इस साल प्रदूषण के चलते नवंबर सबसे खराब रहा चल रहा है, जहां खुली हवा में सांस लेना पूरे महीने मुश्किल भरा बना हुआ है, वही जिसमें कुछ दिनों से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मॉनिटरों पर गंभीर रूप से प्रदूषित हवा दिखी है। लेकिन, जहरीली हवा ने इस बार रिकॉर्ड बना दिया, बीते 4 सालों में इस बार का नवंबर महीना जहरीली हवा के कारण प्रदूषित नवंबर की श्रेणी में आ गया है, बीते साल राजधानी में नवंबर महीने के 9 दिन लोगों को भारी पड़े थे।
हालांकि महीने के खत्म होने के लिए अभी भी तीन दिन हैं और ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रविवार को भी राजधानी का प्रदूषण लेवल ज्यादा रह सकता है, इसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, वही दिल्ली में प्रदूषण से निजात मिलती फिलहाल नजर नहीं आ रही है।
Read alsoअंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की गीता मैराथन में दौड़ें युवा, खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने दिखाई हरी झंडी
रविवार सुबह के वक़्त दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्ज की जा रही है, (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर रविवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है और दिल्ली शहर का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 से अधिक पर पहुंच गया है, इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 से अधिक बना हुआ था।
दिल्ली में प्रदूषण के होने से सांस जैसी कई बीमारियों वाले व्यक्तियों को इससे काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ रही है, वही एक्सपर्ट और डॉक्टर की माने तो सांस जैसे व्यक्तियों को घर से निकलने से मना भी किया गया है, वहीं दूसरी और दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कई ठोस कदम भी उठाए है, जिसमें एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली मे कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी और दिल्ली मे ट्रकों की प्रवेश पर भी रोक लगा रखी है।
हालांकि दिल्ली मे पाबंदियों के चलते पिछले कुछ दिन पहले प्रदूषण मे हल्का उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिल रहा था, पर अब दुबारा से दिल्ली मे प्रदूषण की स्थिति ख़राब होती हुई नजर आर ही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

