President Draupadi Murmu-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन बुधवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (एनईवीए) परियोजना का उद्घाटन किया।परियोजना का मकसद सदन के कामकाज को कागज रहित बनाना है। मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुर्मू की अगवानी की…President Draupadi Murmu
विधानसभा के कामकाज को कागज रहित बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ की अवधारणा के तहत एनईवीए परियोजना लागू की गई है। सभी विधायकों को टैबलेट कंप्यूटर का उपयोग करके एनईवीए एप्लीकेशन तक पहुंचने और संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया है। इन चार दिनों के दौरान विधानसभा में नियमित कामकाज के अलावा नौ विधेयकों पर चर्चा होगी, जिनमें ‘गुजरात कॉमन यूनीवर्सिटीज बिल, 2023’ भी शामिल है।
Read also-फिल्म गदर 2 के सामने OMG 2 और ड्रीम गर्ल 2 की हालत खराब! तारा सिंह ने पठान को भी दे दी मात
राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को राजभवन से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का भी वर्चुअल शुभारंभ करेंगी। ‘आयुष्मान भव’ व्यापक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की कवरेज पहुंचाना है। ये पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता पर आधारित है।
द्रौपदी मुर्मू , राष्ट्रपति ने कहा कि”पर्सनल ई-विधान एप्लीकेशन के जरिए ये विधानसभा एक डिजिटिल हाउस में बदल जायेगी। इस एप्लीकेशन के जरिए इस सदन के सदस्य, देश के सदन, देश के विधानसभाओं और विधानपरिषदों को बेस्ट प्रैक्टिसों को देख सकते हैं और उन्हें अपना सकते हैं। मुझे विश्वास है कि वन नेशन, वन एप्लीकेशन के लक्ष्य से प्रेरित ये कदम गुजरात विधानसभा के कामकाज में और अधिक गति और पारदर्शिता लायेगा। साथ ही सदन की पूरी प्रकिया पेपरलेस से पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सकेगी। मुझे ये जानकर खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा सचिवालय में प्रशिक्षण सामग्री गुजराती भाषा में उपलब्ध भी कराएगी। और इस भवन में ही सेवा केंद्र के माध्य़म से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

