करनाल(विकास मेहला): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इंटीग्रेटेड पैक हाउस और फसल समूह केंद्र की शुरुआत की, इस कार्यक्रम में उन्होंने बागवानी, फसलों, मतस्य पालन के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया, सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य किसान की आय को डबल करना है, जो प्रदेश अपने स्तर पर अनेक प्रकार की योजनाओं का चला रहा है, हमने भी किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई है, इसी के तहत तरावड़ी में इंटीग्रेटेड पैक हाउस कम कोल्ड स्टोरेज कम प्रोसेसिंग सेंटर है, इनमें साढ़े पांच करोड़ की लागत आई है, 4 करोड़ की सबसिडी है, इनमें 170 किसान शामिल है, जो यहां पर अपनी सब्जियां व फलों को रख सकेंगे, ये प्रदेश में सातवां पैक हाउस है।
प्रदेश में कम से कम 50 बनाने का लक्ष्य है, मजदूर व छोटे लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा, वहीं जब उनसे पूछा गया कि जनवरी से 15 से 18 आयुवर्ग की डोज को लेकर क्या तैयारियां है, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं, तीसरी लहर को देखते बच्चों की डोज की शुरूआत की, चिंता करते हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश में करीब 14 बच्चे हैं, इनको कोविड का पहला टीका लग जाएगा, प्रदेश में पहली डोज 95 फीसदी तक हो चुकी है, दूसरी डोज भी तेजी से लग रही है।
read also कोरोना महामारी को देखते हुए, केंद्रीय गृह सचिव का सभी राज्यो को खत
वहीं किसान नेता पंजाब में चुनाव लड़ने जा रहे है इस पर सीएम ने कहा कि हमने पहले भी आशंका जाहिर की थी। इस आंदोलन के पीछे उनका माेटिव है। अब सामने आया कि ये राजनीतिक उद्देश्य मिला। लोकतंत्र है कोई भी चुनाव लड़ सकता है, किसान आंदोलन की राह पकड़कर ऐसा करना गलत है, अब किसान को भी समझ आ गया इसको वो पसंद नहीं करेंगे।
चड़ीगढ़ नगर निगम के चुनाव में आप पार्टी प्रथम रही। भाजपा दूसरे स्थान पर , सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ के चुनाव से हमारा कोई संंबंध नहीं है। इसको चंडीगढ़ वाले देखेंगे, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में चुनौती दी है। उन्होंने बयान दिया था मैं समंदर हूँ लौट कर आऊंगा, इस पर सीएम ने कहा कि मुझे चुनौती की चिंता नहीं है। भूपेंद्र सिंह के नीचे की जमीन खिसक गई है। उनको खुद यकीन नहीं है। जमीन खिसके हुए व्यक्ति ऐसी ही बात करेंगे।
वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पैंट गीली करने वाले बयान को मनोहर लाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं पंजाब और यूपी चुनावों को लेकर उन्होंने कि पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी उस ज़िम्मेदारी को निभाया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
