Modi 3.0 Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”साथियो, सरकार एनडीए की एक प्रकार से एनडीए वन, एनडीए टू, एनडीए थ्री ये एक निरंतरता है और हमारे संकल्पों को लेकर सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को लेकर के और देश के सामान्य जन के सपनों को पूरा करने के प्रयास के रूप में इस निरंतरता को हम और अधिक ऊर्जा के साथ और अधिक व्यापक विजन के साथ आगे बढ़ाएंगे और समय सेवा में लक्ष्यों को प्राप्त करने का हमारा प्रयास रहेगा। 2014 में मैं बहुत नया था मुझे लंबे समय तक इस कार्य का अनुभव मिला है हमारी टीम को अनुभव मिला है और इसलिए हमारे लिए अब तुरंत ही काम को आगे बढ़ाना बहुत ही सरल रहने वाला है और इस अनुभव का लाभ भी देश की सेवा करने में मिलने वाला है।”
Read Also: CISF गार्ड के कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की ये है वजह…बौखलाई बहन रंगोली, कहा..
“इन दस साल के कार्यकाल के दरम्यान भारत की वैश्विक जो छवि बनी है, दुनिया के लिए एक विश्व बंधु के रूप में भारत उभरा है। इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है और मुझे पक्का विश्वास है कि ये पांच वर्ष वैश्विक परिवेश में भी भारत के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं। दुनिया अनेक संकटों से गुजर रही है, अनेक तनावों से गुजर रही है, अनेक आपदाओं से गुजर रही है। ऐसी विकट परिस्थितयां बहुत लंबे अर्से बाद देखी है। हर देश इन सारी समस्याओं के बीच अपने आप को बचाए रखना, बढ़ाते रहना, चुनौतियों का डगर-डगर पे सामना कर रहा है ।
Read Also: नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए NDA सांसद पहुंचे संसद परिसर
हम भारत वाले लोग, हम भारतवासी खुशनसीब हैं कि इतने बड़े संकटों के बादजूद भी हम विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली इकोनॉमी के रूप में जाने गए। ग्रोथ के विषय में भी दुनिया में हमारी वाह-वाही हो रही है। अब एक स्टेबल गवर्नमेंट मिलने के कारण और परिचित व्यवस्था और नेतृत्व मिलने के कारण दुनिया का भारत के प्रति रुझान बहुत तेज गति से होने वाला है और मुझे विश्वास है कि देश के सभी राज्यों को इसका लाभ मिलेगा। देश की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter