गोहाना (सुनील जिंदल की रिपोर्ट)– बरोदा विधानसभा के नूरनखेड़ा गांव का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे जजपा के संस्थापक व पूर्व सांसद डॉ अजय चौटाला ने इशारों-इशारों में एक बड़ा ऐलान करते हुए बरोदा की जनता को जेजेपी पार्टी के प्रत्यासी को वोट देने की बात कही। अजय चौटाला ने कहा अगर उनकी पार्टी का उमीदवार यहाँ से जित कर जाता है तो सीधे सरकार में यहाँ से जीते हुए प्रत्याशी की हिस्सेदारी होगी और यहाँ के रुके हुए काम तेजी से हो सकेंगे। युवकों को रोजगार मिलेंगे, गांव में रुके काम को पूरा किया जा सकेगा।
इस दौरान पीपली रैली से पहले किसानों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए अजय चौटाला ने कहा सरकार का काम होता है किसानों की बात को सुन कर उसका समाधान करना। किसान अपनी बात को किसी प्लेटफार्म पर रखने जा रहे थे लेकिन उनपर लाठी चलाना गलत है। वो इस घटना की निंदा करते हैं और उनकी पार्टी किसानो के साथ है, सदा किसानों के साथ रहेगी।
Also Read- CM फलाइंग ने की पेट्रोल पंप पर छापेमारी, 4 में से 1 पेट्रोल नोजल सील
इस दौरान अजय चौटाला ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के नेता किसानों की आड़ लेकर घिनोना खेल खेल रही है। किसानों को ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है। बरोदा हलके में कुछ दिन पहले पहुंचे अभय चौटाला के एक बयान की अगर उनकी जुबान खुलती है तो दुष्यंत व् दिग्विजय समेत चारों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा। इस बयान पर अजय चौटाला ने हस्ते हुए जवाब देते हुए कहा हमसे नहीं अभय से उनकी जुबान ही खुलवा लो ताकि हमें भी पता लग जायेगा वो क्या कहना चाहते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
