Rahul Fazilpuria Attack: राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ के बाद पांच शूटर गिरफ्तार

Rahul Fazilpuria Attack, gurgaon-crime,Rahul Fazilpuria attack,Gurugram STF encounter,Bollywood singer security,Rohit Sardhana gang,Deepak Nandal shooters,Gurugram crime news,Shooter arrest Gurugram,Rahul Fazilpuria,Gangster shooters arrest,Haryana crime news,Haryana new

Rahul Fazilpuria Attack: हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार देर रात पटौदी रोड पर हुई मुठभेड़ में चार शार्पशूटर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गैंगस्टर रोहित सरधानिया और दीपक नांदल से जुड़े पांच शार्पशूटर फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे थे। बताया जा रहा है कि वो पिछले महीने फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या में भी शामिल थे.Rahul Fazilpuria Attack

Read also- AIFF पर प्रतिबंध का खतरा! FiFa और AFC ने 30 अक्टूबर की तय की समय-सीमा

आरोपियों की पहचान झज्जर निवासी विनोद पहलवान, सोनीपत निवासी पदम उर्फ ​​राजा, शुभम उर्फ ​​काला, गौतम उर्फ ​​गोगी और आशीष उर्फ ​​आशु के रूप में हुई है।पुलिस को वजीरपुर गांव के पास आरोपियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद, एसटीएफ ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर मंगलवार देर रात वजीरपुर के पास पटौदी रोड पर बैरिकेड लगा दिया।जब पुलिस ने बैरिकेड के पास पहुंची एक इनोवा कार को रुकने का इशारा किया, तो कार सवारों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं.Rahul Fazilpuria Attack

Read also- Imran Khan PTI Boycott: इमरान खान की पार्टी ने आगामी उप-चुनाव के बहिष्कार का किया फैसला

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांच हमलावरों में से चार के पैर में गोली लगी।उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने लगभग 19 राउंड गोलियां चलाईं पुलिस ने बताया कि घायलों को सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि उनमें से एक अपराधी गौतम को हिरासत में ले लिया गया है।14 जुलाई को बादशाहपुर सदर्न पेरिफेरल रोड पर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर दो गोलियां चलाई गईं। गायक किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे।रोहित शौकीन की चार अगस्त की रात सेक्टर 77 स्थित पाम हिल्स सोसाइटी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.Rahul Fazilpuria Attack

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *