RAHUL GANDHI: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।चुनाव आयोग के मुताबिक, कोई भी वोट डिलीट नहीं किया गया है बिना किसी अपील के ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है।चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की ओर से लगाए गए उन आरोपों को गलत और निराधार बताया है। आयोग ने इस बात पर जोर दिया है कि जनता की ओर से ऑनलाइन कोई भी वोट नहीं हटाया जा सकता।हालांकि चुनाव आयोग ने माना है कि इस तरह के प्रयास किए गए थे जिन पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कराई थी. RAHUL GANDHI
Read also-Rahul Gandhi Vote Chori : कर्नाटक वोटर डीलिटेशन पर राहुल गांधी का आरोप, 18 बार मांगने के बावजूद चुनाव आयोग ने नहीं दी जानकारी
चुनाव आयोग के मुताबिक उसका डेटा फुल प्रूफ है इसमें कोई भी हेर फेर संभव नहीं है।हैक करके डिलीट करना संभव नहीं है कोई हैक भी करता है तो सिर्फ अपनी एप्लीकेशन मूव कर सकता है। ये सामान्य तरीके से भी करते हैअपने जवाब में चुनाव आयोग ने लिखा है कि ‘लोकसभा के नेता राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं। किसी भी वोट को जनता द्वारा ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता है, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत धारणा बनाई है। प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिए बिना कोई भी बदलाव या विलोपन नहीं हो सकता है।
2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे। मामले की जांच के लिए ईसीआई के प्राधिकारी की ओर से स्वयं एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रिकॉर्ड के अनुसार, अलंद विधानसभा क्षेत्र 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भाजपा) और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने जीता था। चुनाव आयोग का कहना है
राहुल गांधी का ये दावा गलत है कि 6008 वोटर डिलीट किए गए। हां ये बात सही है कि किसी ने हैक करके गड़बड़ी करने की कोशिश की थी और इतनी एप्लीकेशन मूव की गई चुनाव आयोग की ओर से इसे लेकर FIR भी दर्ज कराई गई लेकिन कोई भी वोट डिलीट नही हुआ न ही ऐसा संभव है RAHUL GANDHI
Read also-Saudi Arabia Pakistan : सऊदी अरब- पाकिस्तान रक्षा समझौता, भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने दिया सतर्क बयान
चुनाव आयोग लगातार सीआईडी के साथ कम्युनिकेशन कर रहा है हम इस बात की भी जांच कर रहे है कि सीआईडी की किस चिट्ठी का जवाब नही मिला।राहुल गांधी के इस आरोप पर कि सीआईडी ने 18 चिट्ठियां लिखी लेकिन जवाब नही मिला,इस पर चुनाव आयोग का कहना है कि सीआईडी की तरफ से अंतिम letter मार्च 2025 में मिला था इसके बाद कोई पत्र नहीं मिला।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के लेटर वाले आरोप पर कहा है कि यदि 18 पत्र लिखे गए है तो ये कब कब लिखे गए है उनको सार्वजनिक करे।चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कर्नाटक में सरकार उनकी है सीआईडी भी लिहाजा अच्छा होगा वह जो दावा कर रहे है वो पत्र सार्वजनिक करे. RAHUL GANDHI RAHUL GANDHI RAHUL
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
