Rahul Gandhi on Constitution :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा में रायबरेली सांसद के तौर पर सदस्यता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद राहुल गांधी ने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया। राहुल गांधी ने लोकसभा में शपथ लेने से पहले मंच से संविधान की कॉपी दिखाई और शपथ लेते समय भी एक हाथ में संविधान की कॉपी लिए रहे।बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2004 में पहली बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। वो लगातार पांचवीं बार लोकसभा के सांसद बने हैं।
Read Also: Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को PM मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ शुरू हुआ। नए लोकसभा सांसदों को शपथ ग्रहण समारोह आज भी जारी है।कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब लोकसभा सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार 25 जून को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की ।
Read also- Bigg Boss OTT 3 : दो पत्नियों के संग बिग बॉस में पहुंचे अरमान मलिक, कहां- एक साथ आने से आगे होगा नुकसान…
राहुल गांधी ने जब सासंद के रूप में शपथ ली। हाथ में संविधान को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों को दिखाया। इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी शपथ जय हिंद, जय संविधान’ के नारे के साथ समाप्त की.उनके शपथ लेने के बाद भी कांग्रेस सांसदों ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे भी लगाए ।राहुल गांधी ने साल 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इस साल 2024 की शुरुआत में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली थी । जिसका उन्हें लोकसभा चुनाव में फायदा भी मिला ।