Rahul Gandhi Vote Chori : कर्नाटक वोटर डीलिटेशन पर राहुल गांधी का आरोप, 18 बार मांगने के बावजूद चुनाव आयोग ने नहीं दी जानकारी

Rahul Gandhi Vote Chori, rahul gandhi, rahul gandhi news, rahul gandhi vote chori, rahul gandhi vote chori allegation, cec gyanesh kumar

 Rahul Gandhi Vote Chori: राहुल गांधी ने आज कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर वोटर डीलिटेशन का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक पुलिस की CID इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन 18 बार अनुरोध करने के बाद भी चुनाव आयोग ने CID की ओर से मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एक स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस की।राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के बड़े आरोप लगाए है.

राहुल गांधी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार पर सीधा हमला बोला और कहा कि आयोग ‘लोकतंत्र के वोट चोरों’ को बचा रहा है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि 2023 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 6,018 वोटरों के नाम सॉफ्टवेयर के जरिए फर्जी लॉगिन से डिलीट करने के प्रयास किये गए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वोट चोरी ज्ञानेश कुमार करा रहे है।कर्नाटक की आलंद सीट पर वोटर डिलिटेशन का आंकड़ा दिया।राहुल गांधी ने कहा कि 6018 डिलिटेशन केस पकड़े गएमालूम हुआ ऑनलाइन डिलिटेशन हुआ।

Read also- Anil Vij Removes ‘Minister’ From Bio: ‘पद से नहीं, नाम से पहचान चाहिए’…अनिल विज ने हटाया सोशल मीडिया से ‘मंत्री’ शब्द

अलग अलग प्रदेशो से अलग अलग नंबरों से वोट डिलीट किये गए।राहुल गांधी ने कहा कि सॉफ्टवेयर से ये सब किया जा रहा है,टारगेटेड किया जा रहा है कांग्रेस के बूथ को टारगेट किया गया है राहुल गांधी ने कहा कि जब कर्नाटक CID ने जांच शुरू की डेस्टिनेशन IP मांगा गया डिवाइस डेस्टीनेशन पोर्ट मांगा गया 18 बार CID ने लैटर भेजे चुनाव आयोग ने मांगी गई कोई इन्फॉर्मेशन नही दी।राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये सब सबूत है कि ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैराहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र को कमजोर करने की बड़ी साजिश बताया।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकग्राउंड में स्लाइड्स दिखाते हुए ये आरोप लगाए है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “यह वोट चोरी की फैक्ट्री है! कर्नाटक के आलंद में 6,018 वोटर डिलीट करने के लिए फर्जी लॉगिन इस्तेमाल हुए। ये लॉगिन झारखंड, चेन्नई और महाराष्ट्र के मोबाइल नंबरों से आए। ज्यादातर डिलीट वोटर कांग्रेस समर्थक थे।

एक BLO ने बताया कि उनके चाचा का नाम पड़ोसी के ID से डिलीट हो गया, लेकिन दोनों को कुछ पता ही नहीं। यह सॉफ्टवेयर हाईजैकिंग है! चुनाव आयोग ने कर्नाटक CID को 18 बार डेटा मांगा, लेकिन जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि, आप लोकतंत्र के हत्यारों को बचा रहे हैं। अगर आप निर्दोष हैं, तो एक हफ्ते में डेटा दो, जांच कराओ

Read also-Kejriwal Bungalow Allotment : दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती, CM आवास आवंटन नियम से होना चाहिए, मनमर्जी नहीं चलेगी

इस दौरान राहुल गांधी ने तीन केसेज का जिक्र किया – गोदाबाई, सूर्यकांत और नागराज – जो कर्नाटक चुनावों में वोटर डिलीशन के उदाहरण हैं। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में भी लाखों वोटरों के नाम मास डिलीट हुए है। इसी के साथ राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि जल्द ही ‘हाइड्रोजन बम’ का खुलासा करेंगे, जिसमें वोट चोरी को लेकर बड़े खुलासे किए जाएंगे।राहुल गांधी का आरोप है कि चुनाव आयोग की बीजेपी के साथ मिलीभगत है, जो लोकतंत्र को कमजोर रही है. Rahul Gandhi Vote Chori Rahul Gandhi Vote Chori Rahul Gandhi Vote Chori Rahul Gandhi Vote Chori Rahul Gandhi Vote Chori Rahul Gandhi Vote Chori Rahul Gandhi Vote Chori

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *