Rahul Gandhi vs Modi : ‘मैं फिर कहता हूं, नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री हैं’, H-1B वीजा मामले में राहुल गांधी का जोरदार हमला

Rahul Gandhi vs Modi, Rahul Gandhi, Narendra Modi, weak prime minister, H-1B visa fee, vote chori, hydrogen bomb remark, Karnataka CID probe, Election Commission controversy, India politics news, Rahul Gandhi vs Modi,

 Rahul Gandhi vs Modi : कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा पर एक लाख डॉलर (88 लाख रुपये) का शुल्क लगाए जाने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि वह एक “कमजोर प्रधानमंत्री” हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जुलाई, 2017 में ‘एक्स’ (उस समय के ट्विटर) पर किए गए अपने एक पोस्ट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया। उस पोस्ट में भी कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर “कमजोर प्रधानमंत्री” होने का आरोप लगाया था. Rahul Gandhi vs Modi Rahul Gandhi vs Modi

Read also- PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को दावा किया. मैं इस बात को दोहराता हूं, भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘कुछ गैर अप्रवासी कामगारों के प्रवेश पर रोक’ संबंधी सरकारी आदेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए। इस फैसले के तहत उन कामगारों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी, जिनके एच1बी आवेदन के साथ एक लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान नहीं किया गया होगा। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गले लगना और मोदी-मोदी के नारे लगवाना विदेश नीति नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि विदेश नीति में राष्ट्रीय हितों को सर्वोच्च रखना चाहिए और किसी से मित्रता को विवेक और संतुलन के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “नरेंद्र मोदी जी, आपके जन्मदिन पर फोन कॉल के बाद आपको जो जवाबी तोहफा मिला है, उससे भारतीय नागरिकों को दुख होता है। यह आपकी अबकी बार, ट्रंप सरकार” की ओर से जन्मदिन का जवाबी तोहफा है।उन्होंने दावा किया कि एच -1बी वीजा पर एक लाख डॉलर वार्षिक शुल्क भारतीय तकनीकी कर्मचारियों को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है, क्योंकि एच-1बी वीजा धारकों में से 70 प्रतिशत भारतीय हैं. Rahul Gandhi vs Modi Rahul Gandhi vs Modi Rahul Gandhi vs Modi

Read also- असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला किए जाने के खिलाफ इंफाल में विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ पहले ही लगाया जा चुका है, अकेले 10 क्षेत्रों में भारत को 2.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पहले से ही अनुमानित है।अमेरिका का “हायर” अधिनियम भारतीय आउटसोर्सिंग को लक्षित करता है। “उनके मुताबिक, चाबहार बंदरगाह से छूट हटाई गई, जिससे भारत के रणनीतिक हितों को नुकसान होगा।खरगे ने कहा, ” यहां तक कि यूरोपीय संघ से भारतीय वस्तुओं पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने का आह्वान भी किया गया। ट्रंप ने हाल ही में कई बार दावा किया कि उनके हस्तक्षेप से भारत-पाक युद्ध रुक गया. Rahul Gandhi vs Modi

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय हित सर्वोच्च हैं। गले मिलना, खोखले नारे, संगीत कार्यक्रम और लोगों से “मोदी, मोदी” के नारे लगवाना विदेश नीति नहीं है।” खरगे के अनुसार, विदेश नीति भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के बारे में है और भारत को प्रथम रखते हुए, मित्रता को विवेक और संतुलन के साथ आगे बढ़ाना होगा उन्होंने कहा कि इसे सतही दिखावे तक सीमित नहीं किया जा सकता, जिससे हमारी दीर्घकालिक स्थिति कमजोर होने का खतरा है. Rahul Gandhi vs Modi

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *