Chandigarh: हरियाणा में IPS पूरण कुमार की आत्महत्या का मामला गरमाया हुआ है। दिवंगत IPS का परिवार अपनी मांग पूरी होने तक उनके शव के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज चंडीगढ़ दौरे पर जाएंगे। यहां वह दिवंगत IPS पूरण कुमार के परिजनों से मुलाकात करेंगे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे।
Read Also: दिवाली-छठ स्पेशल 12,000+ ट्रेनों का इंतजाम, प्रयागराज से खुलेंगी 500 विशेष ट्रेनें
आपको बता दें, राहुल गांधी आज चंडीगढ़ दौरे पर जाएंगे। राहुल गांधी चंडीगढ़ में दिवंगत IPS वाई पूरण कुमार के परिवार से शाम 5.30 बजे मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। अधिकारी के परिवार ने अपनी मांगों के पूरा होने तक पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया है। IPS अधिकारी पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। SC समाज और अन्य संगठन इस मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
इसके दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा रोहतक के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया का तबादला करने के कुछ दिनों बाद अब हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। आत्महत्या करने वाले दिवंगत IPS पूरण कुमार द्वारा कथित तौर पर छोड़े गए आठ पन्नों के “अंतिम नोट” में उन्होंने कपूर और बिजारणिया सहित आठ वरिष्ठ IPS अधिकारियों पर “जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार” का आरोप लगाया है।
Read Also: गडकरी का ऐलान! गुणवत्ता और डिजाइन पर समझौता नहीं, बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती
इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद, चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। वहीं बीते दिनों में, कई राजनैतिक नेताओं ने दिवंगत IPS पूरण कुमार के परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिवंगत अधिकारी के परिवार से मिलने वाले हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह चाहे कोई भी हो और कितना ही प्रभावशाली क्यों ना हो। वहीं इसके दूसरी ओर विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है।Chandigarh