Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद लापता हुए लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है। वहीं बचाव दल बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए दोगुनी संख्या में काम कर रहे हैं।एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, भारतीय सेना और आईटीबीपी सिराज गांव जैसे दूरदराज के इलाकों में लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।अपनी पीठ पर कई किलो राहत सामग्री लादकर और मुश्किल रास्तों से गुजरते हुए राहत दल आगे बढ़ रहे हैं।हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आने के बाद बादल फटने और भूस्खलन की कई घटनाएं हो चुकी है।राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read also-इंदौर में एक व्यक्ति की पिटाई के आरोप में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल
डॉ. रवनीश पाराशर, सहायक कमांडर, चिकित्सा अधिकारी, आईटीबीपी कुल्लू: अपनी 46 लोगों की एक टीम लेकर यहां पर आया हुआ हूं और हमारी टीम का उद्देश्य है कि सारे जो भी इंजर्ड हैं उनको बचाना। जो भी कहीं फंसे हुए हैं उनको निकालना और राशन की सप्लाई करना। मेडिसिन की सप्लाई करना कि कोई बंदा इंजर्ड है उसका ड्रेसिंग करना। उसकोे रेस्क्यू कर के बहार निकालना, उसको अस्पताल तक पहुंचाना। हमारी टीम ये सारा काम कर रही है।”
Read also- सास भी कभी बहू थी सीरियल में स्मृति ईरानी की दमदार वापसी, 29 जुलाई से होगा टेलीकास्ट
अपूर्व देवगन, डीसी, मंडी: हमारी सर्च एंड रेस्क्यू टीम अभी भी चल रही हैं। सर्च कर रही हैं जो मिसिंग लोग हैं उनके लिए और अभी ये आंकड़ा 31 लोगों का है। जिनको ढूंढा जा रहा है। लगभग 250 की फोर्स स्पेशलिस्ट फोर्स यहां पर मौजूद है। इस कार्य को करने के लिए जिसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, इंडियन आर्मी, आईटीबीपी है। दो चॉपर्स स्टैंडबाय पर हैं। मौसम में सुधार होते ही वो भी सहायता इसमें करेंगे।”