दिल्ली-NCR में प्री-मानसून का सिलसिला जारी है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने राजधानी का मौसम पूरी तरह से बदल दिया है। तपती गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को अब बड़ी राहत मिली है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को भी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Read Also: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में उप-चुनाव की तैयारी जारी; गुरुवार को वोटिंग, 23 जून को नतीजे
दिल्ली-NCR में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। दो दिन की लगातार बारिश से मौसम का मिजाज बदल चुका है। जहां पहले तेज धूप और गर्म हवाएं परेशान कर रही थीं, वहीं अब हल्की फुहारों और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश के आसार जताए हैं। राजधानी के कई इलाकों में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाला हुआ है और बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार की तुलना में 1 डिग्री कम रहा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया गया। वहीं बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया।
Read Also: Ludhiana: थम गया प्रचार का शोर, मतदान कल… 23 जून को फैसला
मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून 25 जून तक दिल्ली समेत उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में दस्तक दे सकता है। लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल राजधानी दिल्ली में मौसम राहत भरा बना हुआ है और बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ ही दिनों में मानसून पूरी तरह दिल्ली में दस्तक दे सकता है, जिससे लोगों को और ज्यादा राहत मिल सकती है।