राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच जारी, मेघालय पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी के परिचितों से की पूछताछ

Raja Raghuvanshi Murder Case: Investigation continues in Raja Raghuvanshi murder case, Meghalaya police questioned Sonam and her lover's acquaintances, Raja Raghuvanshi murder case, Meghalaya police, Meghalaya police questioned driver who dropped Sonam at Ghazipur, UP, Sonam Raghuvanshi Updates- MP News, Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi Murder Case, Raj Kushwaha, Meghalaya Police, Shillong, Indore News, Raja Raghuvanshi News, Raghuvanshi Wife Sonam, Raja Raghuvanshi killed in Meghalaya, Raja Raghuvanshi Murder news, Raja Raghuvanshi Wife Sonam News, Sonam Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi Murder Case: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए इंदौर आई मेघालय पुलिस ने गुरुवार 19 जून को दो मुख्य आरोपियों सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिचितों से पूछताछ की। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read Also: बिहार: PM मोदी आज पहले स्वदेशी इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे, जल्द ही निर्यात भी किए जाएंगे

अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस के जांच दल ने उस टैक्सी चालक से भी पूछताछ की जो हत्याकांड के बाद इंदौर लौटी सोनम को उत्तर प्रदेश ले गया था। चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के भाई गोविंद बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के उस दफ्तर के बाहर नजर आए जहां लोगों से पूछताछ की गई। इससे पहले इंदौर में बुधवार 18 जून को मेघालय पुलिस की जांच के दौरान गोविंद कई स्थानों पर दिखाई दिए थे। गोविंद ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस दफ्तर में बुलाया गया था, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इस दफ्तर में उनके पारिवारिक कारोबार के कुछ कर्मचारियों और कुशवाह से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई।

सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का कारोबार करता है। वह अपने पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तारी से पहले तक मायके के कारोबारी प्रतिष्ठान का काम-काज संभाल रही थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता था जहां सोनम से उसकी कथित नजदीकियां बढ़ीं। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल सोनम का फोन और उन जेवरात की तलाश कर रहा है जिन्हें वह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अपने साथ ले गई थी। अधिकारी ने बताया कि ये चीजें इंदौर के उस फ्लैट में नहीं मिली हैं, जहां सोनम मेघालय से अपने गृह नगर लौटने के बाद कई दिन ठहरी थी। स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के दफ्तर में एक टैक्सी चालक से भी पूछताछ की गई जिस पर सोनम को हत्याकांड के बाद इंदौर से उत्तर प्रदेश ले जाने का संदेह है।

अधिकारी के मुताबिक, इस टैक्सी चालक की पहचान प्रमोद साहा उर्फ पीयूष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सोनम ने इस टैक्सी से उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया था। मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन की गई हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।

Read Also: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने दिल्ली CM रेखा गुप्ता से की मुलाकात

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *