Kargil Vijay Diwas: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर सेना के शहीद जवानों के साहस और वीरता को श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, “शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और उनको नमन करते हुए आज उनकी विरांगनाओं को, जो यहां आयी हैं उन्हें भी प्रमाण करता हूं। उन्होंने मातृभूमि के लिए स्वयं को अर्पित कर दिया औऱ ये रजत जयंति के अवसर पर सम्मानित किया है। मैं उन माताओं को भी प्रणाम करता हूं और मैं फिर से शहीदों को नमन करता हूं।”
Read Also: Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर PM मोदी ने अग्निपथ योजना पर दिया ये बयान
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, “मैं कारगिल योद्धाओं को नमन करता हूं, सैल्यूट करता हूं, उनकी विरांगनाओं को प्रणाम करते हैं और सदा हम अपने वीरों को याद रखेंगे। कारगिल युद्ध ने भारत की सेना को भी बदल दिया और भारत का जो नजरिया है सुरक्षा को लेकर उसे भी बदल दिया। आज हम कारगिल दिवस पर जब यहां श्रद्धाजलि देते हैं तो हम ये संकल्प भी लेते हैं कि कभी ऐसी नौबत नहीं आने देंगे कि भारत की सुरक्षा जोखिम में पड़ेI ये हमारे सरकार का संकल्प है, हमारे नौजवानों का संकल्प है।”
Read Also: रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने ढाया कहर, 21 जुलाई बना अब तक का सबसे गर्म दिन
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता, बीजेपी:मैं कारगिल योद्धाओं को नमन करता हूं, सैल्यूट करता हूं, उनकी विरांगनाओं को प्रणाम करते हैं और सदा हम अपने वीरों को याद रखेंगे। कारगिल युद्ध ने भारत की सेना को भी बदल दिया और भारत का जो नजरिया है सुरक्षा को लेकर उसे भी बदल दिया। आज हम कारगिल दिवस पर जब यहां श्रद्धाजलि देते हैं तो हम ये संकल्प भी लेते हैं कि कभी ऐसी नौबत नहीं आने देंगे कि भारत की सुरक्षा जोखिम में पड़ेI ये हमारे सरकार का संकल्प है, हमारे नौजवानों का संकल्प है।”