जयपुर: देशभर में इन दिनों सामुदायिक घटना के लगातार मामले सामने आ रहे है। लेकिन ज्यादातर ऐसी घटनाएं राजस्थान देखने को मिल रही है। यहां हर दिन तनावपूर्ण स्थिति बनती नजर आ रही है। अब ताजा मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिलें से सामने आ रहा है। दरअसल, यहां अब VHP के नेता सतवीर सहारण पर हमला किया है, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए है।
हमले में VHP नेता गंभीर रूप से घायल
आपको बता दें कि, यह पूरा मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर इलाके का है। जहां अब VHP के नेता सतवीर सहारण पर जानलेवा हमले को अंजाम दिया गया। हालांकि इस वारदात में नेता की जान बच गई लेकिन, वह गंभीर रुप से घायल हो गए है। बता दें कि, सतवीर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।
हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम
गौरतलब है कि, VHP नेता पर हमले के बाद अब लोगों में आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि, हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात नोहर के रामदेव मंदिर के पास कुछ अज्ञात युवकों की ओर से लड़कियों से छेड़छाड़ होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जब सतवीर ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति का माहौल पैदा हो गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।
2 लोग गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। इस मामले में पुलिस की ओर से 2 लोगों में राउंडअप करने की बात भी सामने आ रही है, साथ ही बाकी लोगों की तलाश जारी है। फिलहाल हनुमानगढ़ में हालात नियंत्रण में है, और माहौल को देखते हुए प्रशासन ने हनुमानगढ़ जिलें में सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
पहले भी राज्य हुआ हिंसा का शिकार
आपको बता दें कि, इसके पहले राज्य में ईद के मौके पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। पहले भीलवाड़ा में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर हिंसा हुई थी उसके बाद जोधपुर में भी इसी तरह की सांप्रदायिक हिंसा भड़की की थी। वहीं अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

