(प्रदीप कुमार )- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आदिवासी दिवस पर राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम में विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी भारत के पहले निवासी हैं। भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है। ये आदिवासियों का अपमान है, ये भारत माता का अपमान है। भाजपा चाहती है कि आदिवासी वन में ही रहें, आगे नहीं बढ़ें। इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की और कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों और गरीबों के लिए सरकार चलाती है।
जनसभा को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने मानगढ़ स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राहुल गांधी रैली स्थल पर पहुंचे और विशाल सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत अनेक प्रमुख कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
Read also –लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में राज्य विधान मंडलों की महिला सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को किया सम्बोधित
राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में मानगढ़ धाम पर अंग्रेजों से लड़ाई में कुर्बानी देने वालों के लिए आदिवासी समाज को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी दिवस पर अपनी बधाई भी दी। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं छोटा था, मेरी दादी इंदिरा गांधी जी ने मुझे एक किताब दी। उस किताब का नाम ‘तेंदू-एक आदिवासी बच्चा’ था, यह किताब एक आदिवासी बच्चे की जिंदगी के बारे में थी। जब मैंने दादी से पूछा कि दादी, आदिवासी शब्द का मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि ये हिन्दुस्तान के पहले निवासी हैं। ये जो हमारी जमीन है, जिसको आज हम भारत कहते हैं; यह जमीन उन आदिवासियों की है।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को नया नाम वनवासी दिया है। वनवासी का मतलब है जो जंगल में रहते हैं। भाजपा कहती है कि आप आदिवासी नहीं, आप वनवासी हैं। ये आदिवासियों का अपमान है, ये भारत माता का अपमान है। भाजपा और आरएसएस चाहते हैं कि आप जंगल में रहो। जंगल के बाहर न निकलें। आपके बच्चे इंजीनियर न बनें, डॉक्टर न बनें, वकील न बनें, प्रोफेसर न बनें। लेकिन, कांग्रेस की सोच है आप और आपके बच्चे आगे बढ़ें। भाजपा आपकी ही जमीन आपके हाथ से छीनकर अडानी को पकड़ा देती है। भाजपा चाहती है कि वह आहिस्ता-आहिस्ता जंगल खत्म कर दे और आप कहीं के नहीं रहें।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री चाहें तो इस आग को दो दिन में बुझा सकते हैं, मगर प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर में आग लगी रहे। मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है।
राहुल गांधी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को देश में सबसे बेहतर हेल्थ स्कीम बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कालीबाई स्कूटी योजना, मुफ्त कोचिंग योजना शुरू की, एसटी-एससी फंड को बढ़ाया। पुरानी पेंशन स्कीम से 90 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है। कांग्रेस सरकार गिग वर्कर्स के लिए योजना लाई। कांग्रेस आदिवासियों और गरीबों के लिए सरकार चलाती है।मानगढ़ धाम आदिवासियों की आस्था और भक्ति का केंद्र माना जाता है। आज रैली में उमड़े जनसमूह से राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेता उत्साहित नजर आए।आदिवासी समाज दशकों से कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक माना जाता रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
